भिवानी मनीषा डेथ केस: पिता संजय का दावा, बोले- “सीबीआई ने बताया यह सुसाइड नहीं, बल्कि हत्या”

SHARE

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले की 19 वर्षीय लेडी टीचर मनीषा मौत मामले में एक बड़ा मोड़ सामने आया है. अब तक आत्महत्या माने जा रहे इस केस को लेकर मनीषा के पिता संजय कुमार ने सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी कि CBI की टीम ने उन्हें स्पष्ट शब्दों में बताया है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि मर्डर है.

एम्स रिपोर्ट ने पलटा पूरा मामला: दरअसल, मनीषा के पिता संजय कुमार ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान संजय ने बताया कि “एम्स दिल्ली की पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट ने इस केस की दिशा बदल दी है. इससे पहले रोहतक पीजीआई की रिपोर्ट में मनीषा की मौत को आत्महत्या बताया गया था, लेकिन एम्स की रिपोर्ट में इसे पूरी तरह खारिज कर दिया गया है.”

CBI की जांच मर्डर एंगल पर केंद्रित: मनीषा के पिता ने आगे कहा कि CBI की जांच अब पूरी तरह मर्डर के एंगल पर चल रही है. CBI ने हमारे पूरे परिवार और स्थानीय गवाहों से गहन पूछताछ की है. वे साफ कर चुके हैं कि मनीषा की हत्या हुई है.”

“नर्सिंग कॉलेज पर शुरू से शक”: मनीषा के पिता ने आइडियल नर्सिंग कॉलेज पर शुरुआत से ही शक जताया है. उनका कहना है कि, “मनीषा 11 अगस्त को स्कूल से लौटते समय कॉलेज में दाखिले की जानकारी लेने गई थी.इसके बाद वह लापता हो गई. 13 अगस्त को उसका शव सिंघानी गांव के खेतों में बरामद हुआ.”

राजनीतिक साजिश का आरोप: मनीषा के पिता ने आरोप लगाया कि इस केस को दबाने के पीछे राजनीतिक साजिश हो सकती है. संजय ने कहा कि, “बिना राजनीतिक हस्तक्षेप के पुलिस और प्रशासन इस तरह लापरवाह नहीं हो सकते. किसी का दबाव है तभी मामले को आत्महत्या की ओर मोड़ने की कोशिश की गई.”

CBI के खुलासे का इंतजार: मनीषा के पिता संजय कुमार ने उम्मीद जताई है कि CBI जल्द ही इस मामले में सच्चाई सामने लाएगी. उन्होंने कहा कि, “CBI ने भरोसा दिलाया है कि अब बहुत जल्द बड़ा खुलासा होगा.”

अब भी नहीं मिला मनीषा का मोबाइल: मनीषा का मोबाइल फोन अभी तक बरामद नहीं हुआ है, जो इस केस की गुत्थी सुलझाने में अहम भूमिका निभा सकता है.

बता दें कि मनीषा 11 अगस्त को रोज की तरह अपने गांव ढाणी लक्ष्मण से प्ले वे स्कूल पढ़ाने गई थी. स्कूल से छुट्टी के बाद वह नर्सिंग कॉलेज की बस पकड़ने वाली थी, लेकिन उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला. 13 अगस्त को उसका शव खेतों में मिला.