भिवानी।
भिवानी के शांति नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
गांव पोहकरवास निवासी कांता की ससुराल वालों ने दहेज की मांग पुरी नही होने पर हत्या कर दी। कांता के भाई सोमबीर की शिकायत पर पुलिस ने कांता के पति, सास व ननंद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
मृतक कांता के भाई सोमबीर ने बताया कि मेरी बहन की शादी दिसंबर 2022 में भिवानी के शांति नगर निवासी संजीव के साथ हुई थी, हमने अपने हैसियत के हिसाब से दहेज में सभी जरूरी सामान दिया था, लेकिन संजीव व उसकी फैमिली ने शादी के बाद दहेज में भिवानी में प्लाट व अन्य डिमांड करनी शुरू कर दी, दहेज की मांग पुरी नही होने पर संजीव ने अपनी फैमिली के लोगों के साथ मिलकर कांता की हत्या करने के आरोप लगाए।
मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी सतपाल ने बताया कि मृतका कांता के भाई की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal