भिवानी: गांव मित्ताथल में नव चयनित एसडीएम राहुल सांगवान का किया भव्य स्वागत

422
SHARE

भिवानी।

गांव मित्ताथल के शहीद भगत सिंह चौक पर सम्मान समारेाह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक ने शिकरत की तथा समारोह की अध्यक्षता सरपंच मीना देवी, सरपंच प्रतिनिधि नरेश उर्फ नेशी, द्रोणाचार्य अवार्डी कैप्टन अशन कुमार सांगवान ने किया तथा मंच का संचालन प्रधान अशोक सिवाच ने किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेठ जवाहर मिताथलिया, जयभगवान शर्मा, रमेश शर्मा , जयनारायण शर्मा पूर्व सरपंच, धनु सिंह, कर्नल उमेद सिवाच , महीपाल, रामचन्द्र सिवाच, बलवान प्रधान , कमल प्रधान उपस्थित हुए।

समारोह के दौरान हाल ही में एचसीएस परीक्षा में 27 वां व सामान्य वर्ग में 11 रैंक प्राप्त कर एसडीएम के पद पर नियुक्त होने वाले राहुल सांगवान पुत्र नीर कुमार का अतिथिगणों व ग्रामीणों ने फूलमालाएं पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। मुख्यअतिथि निता मलिक  ने पहुंच कर राहुल को आशीर्वाद देते हुए कहा कि एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में राहुल ने कठिन परिश्रम के बल पर अपने माता पिता, शिक्षकों व गांव का नाम रोशन किया है। कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है और ये सब राहुल ने कर दिखाया है। सरपंच मीना देवी व सरपंच प्रतिनिधि नरेश उर्फ नेशी ने कहा कि छोटी की आयु में राहुल सांगवान ने कड़ा परिश्रम कर एसडीएम का पद प्राप्त करके गांव के गौरव को बढ़ाया है। ये अन्य बच्चों के लिए भी एक प्रेरणा बने हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस पर कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal