भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा चिंतन बैठक एवं भिवानी जिला जन्मोत्सव का आयोजन

240
SHARE
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महान विभूतियों को भिवानी गौरव सम्मान 2021 से नवाजा
भिवानी हलचल /नई दिल्ली।
भिवानी परिवार मैत्री संघ की चिंतन बैठक एवं भिवानी जिला जन्मोत्सव का आयोजन रविवार को होटल क्राउन प्लाजा रोहिणी, दिल्ली में किया गया। भाजपा नेता एवं हिन्दू ईको सिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व विख्यात हास्य कवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ पावन चिंतन धारा आश्रम, गाजियाबाद एवं भारतीय ज्ञान शोध संस्थान की निदेशक डॉ. कविता अस्थाना द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मंच का संचालन बीपीएमएस के प्रधान राजेश चेतन द्वारा किया गया।
बैठक में केक बांट कर भिवानी जिला जन्मोत्सव भी मनाया गया। चिंतन बैठक में संस्था द्वारा वर्ष भर में किये गए सेवा कार्यों व अन्य गतिविधियों पर चर्चा की गई तथा आगामी वर्ष के लिए होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा को भी अंतिम रूप दिया गया। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों व पैट्रन ट्रस्टियों द्वारा गत वर्ष संपन्न हुए कार्यक्रमों तथा आगामी वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी अपने अमूल्य सुझाव संस्था के पदाधिकारियों को दिये गए। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को भिवानी गौरव सम्मान 2021 से भी सम्मानित किया गया।
एम्स के डॉ. राकेश कुमार को राष्ट्र सेवा के लिए पंडित नेकीराम शर्मा सम्मान, चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी के वाईस चांसलर प्रो. राजकुमार मित्तल को लोक प्रशासन एवं ग्राम विकास के लिए चौधरी बंसीलाल सम्मान, एक्सटेंशन एजूकेशन उदयपुर के निदेशक रामअवतार कौशिक को शिक्षा के लिए श्री राम कृष्ण गुप्ता सम्मान, वरिष्ठ पत्रकार अजय सैनी को पत्रकारिता के लिए श्री बनारसी दास गुप्ता सम्मान, वरिष्ठ लेखक एवं साहित्यकार नरेश शांडिल्य को साहित्य के लिए पंडित माधव मिश्र सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा अलखपुरा के पीटीआई गोर्धन दास को खेल के लिए श्री सुरजीत सिंह सम्मान, प्रख्यात समाजसेवी नन्द किशोर अग्रवाल को समाजसेवा के लिए श्री फकीर चंद सम्मान, मूर्तिकार भीमसेन को संगीत एवं कला के लिए पंडित गोपाल कृष्ण सम्मान तथा समाज सेविका श्रीमती पिंकी गाबा को ओजस्विनी के लिए नारायणी देवी-महावीर प्रसाद भग्गनका सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर NIRC (Institute of Chartered Accountant) के चुनाव में विजयी श्री प्राप्त करने वाले श्री संगम अग्रवाल और श्री गौरव अग्रवाल का नागरिक अभिनंदन किया गया। इसके साथ साथ अग्रवाल सभा शालीमार बाग के प्रतिष्ठित चुनाव मे भिवानी परिवार मैत्री संघ के विजयी श्री प्राप्त करने वाले श्री जगदीश बेरीवाल, श्री मनीष गोयल, श्री अशोक गुप्ता, श्री विपिन गोयल का भी नागरिक अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्रधान राजेश चेतन, महासचिव दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय जैन, उप प्रधान हंसराज रल्हन व सुनील अग्रवाल, सचिव पवन कुमार मोडा, संयुक्त सचिव मनीष गोयल व विनय सिंघल, प्रचार मंत्री प्रमोद कुमार शर्मा तथा संगठन मंत्री सुशील गनोत्रा का विशेष योगदान रहा। भिवानी और आस-पास की खबरे अपने मोबाइल पर देखने के लिए
हमारे YouTube को subscribe करे
Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal