भिवानी: नेशनल कबड्डी कोच पर लगा पोस्को एक्ट

788
SHARE

भिवानी।

नेशनल कबड्डी कोच अंशन कुमार पर पुलिस ने धारा 354 ए, 354 डी, 506 व पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। हिसार के गांव की 17 वर्षीय महिला कबड्डी खिलाड़ी ने भिवानी के महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए नेशनल कोच पर गंभीर आरोप लगाए है।

नाबालिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोच उसे एशियन गेम में खिलाने के लिए बार-बार दिल्ली तो कभी भिवानी में मिलने की बात करता रहा। ऐसा न करने पर उसका एशियन व स्टेट टीम में भी चयन न होने देने की धमकी देता रहा है। बार-बार गलत मैसेज भी भेजता रहा है, वही बालकल्याण समिति ने अपनी रिर्पोट में कोच के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश की थी। उधर नेशनल कोच अंशन कुमार ने सभी आरोपों को पुरी तरह गलत बताया है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal