भिवानी :तीन मसाज सेंटरों में पुलिस ने शुक्रवार को मारी रेड

405
SHARE

भिवानी हलचल
मसाज सेंटर पर पुलिस ने सीक्रेट तरीके से मारी रेड।
रेड में करीब एक दर्जन
आपत्तिजनक हालत में युवक व युवतियों को पकड़ा गया है।शॉपिंग काम्प्लेक्स के अधिकांश व्यापारियों के मुताबिक रेड समय समय पर लगती रहती है लेकिन फिर कुछ समय बाद यह खुल जाते हैं।इन्ही स्पा सेंटरों की वजह से क्राउन प्लाजा का माहौल बिगड़ा हुआ है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोकल पुलिस को कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन आजतक कोई ठोस कार्यवाही नही हो पाई।लोगो का यहां तक कहना है कि इन्ही स्पा सेंटरों की वजह से बहन-बेटी क्राउन प्लाजा में आना नही चाहती जिसके चलते उनका व्यवसाय भी ठप्प है।

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal