भिवानी: खुले दरबार में पहुंची पेयजल, सीवरेज व बिजली से संबंधित समस्याएं

128
SHARE

खुले दरबार में पहुंची पेयजल, सीवरेज व बिजली से संबंधित समस्याएं शुक्रवार को पंचायत भवन में लगे खुले दरबार में सुनी वार्ड नंबर 21 से 31 वार्ड तक के लोगों समस्याएं

भिवानी।

उपायुक्त आरएस ढिल्लो के आदेशानुसार नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में खुला दरबार लगाया गया। खुले दरबार में शहर के वार्ड नंबर 21 से 31 वार्ड तक के लोगों की समस्याएं सुनी गई। नागरिकों ने पेयजल, सीवरेज, बिजली व सफाई आदि समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी। संबंधित अधिकारियों ने आश्वास दिया कि उनके समक्ष रखी समस्याओं के समाधान के लिए मौके का निरीक्षण किया जाएगा और इनका हरसंभव अतिशीघ्र समाधान किया जाएगा। उपायुक्त श्री ढिल्लो के निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों ने शुक्रवार को पंचायत भवन में खुला दरबार लगाया। खुले दरबार में तोशाम बाईपास नहर के समीप जागृति कॉलोनी से सुनीता देवी, बंसती, माया देवी, बबली आदि महिलाओं ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के समक्ष समस्या रखी कि उनके क्षेत्र में पानी की समुचित आपूर्ति नहीं हो रही है। इसके अलावा यहां पर सीवरेज लाईन भी नहीं डाली गई हैं। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति करवाने तथा अमरूत योजना के तहत सीवरेज लाईन डलवाने की मांग की। इसी प्रकार से शहर में भगनपुरी क्षेत्र में लोगों ने यहां भगत सिंह मार्केट स्थित प्याऊ के लिए पानी का कनैक्शन करवाने की मांग की ताकि गर्मियों में पानी की कमी न रहे। बीरवान पाना, कमला नगर, शांति नगर, लाल मस्जिद क्षेत्र के लोगों ने अधिकारियों को बताया कि उनके ईलाके में पाईप लाईन लीकेज होने से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है, जो कि पीने लायक नहीं है। इसी प्रकार से बिजली से संबंधित समस्याओं में नागरिकों ने घोसियान चौक में बिजली के पोल का कंडक्टर बदलवाने, कृष्णा कॉलोनी निवासी ने अपने मकान का लोड कम करवाने, डीसी कॉलोनी एक व्यक्ति ने बिजली बिल दुरूस्त करवाने, जैन चौक में ट्रांसफार्मर बड़ा लगवाने की मांग की। पूर्व पार्षद प्रवीन चावला व अशोक यादव तथा जैन चौक मार्केट प्रधान प्रदीप सोनी ने अधिकारियों को बताया कि कमला नगर में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है।

जैन चौक क्षेत्र में दस वर्षों से सीवर लाईन जाम है। शांतिनगर में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा तथा कमला नगर क्षेत्र में अधिक लोड होने की वजह से बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर उपायुक्त आरएस ढिल्लो द्वारा जनस्वास्थ्य विभाग से पेयजल आपूर्ति के एसडीओ प्रवीण जांगड़ा के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी मे सीवरेज से संबंधित एसडीओ, लोक निर्माण व बिजली निगम के एसडीओ, हुडा व नगर परिषद के जेई तथा सफाई निरीक्षक को शामिल किया गया था। उपायुक्त के आदेशानुसार अधिकारियों ने पंचायत भवन में खुला दरबार लगाकर नागरिकों की वार्डों के हिसाब से समस्याएं सुनी। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए जल्दी ही मौके का निरीक्षण किया जाएगा। खुले दरबार में जनस्वास्थ्य विभाग से पेयजल आपूर्ति के एसडीओ प्रवीण जांगड़ा व जेई कुणाल जैन, सीवरेज से संबंधित एसडीओ सूरज प्रकाश जैन, जेई महेन्द्र सिंह, बिजली निगम से एसडीओ राजेश कुमार व जेई नितिन, नगर परिषद से जेई आबीद हुसैन व सफाई निरीक्षक विकास कुमार मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal