भिवानी: रोडवेज कर्मचारी के हत्यारोपियों की गिरफतारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

284
SHARE

भिवानी :

अंबाला डिपो में तैनात रोडवेज कर्मचारी के  हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भिवानी के बस स्टैंड पर सांझा मोर्चा के बैनर तले रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। सांझा मोर्चा के नेताओं ने सरकार व प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर आज रात 12 बजे तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बुधवार सुबह चार  बजे से पूरे हरियाणा में चक्का जाम कर दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। सांझा मोर्चा के नेता अनिल सांगवान, बिजेंद्र मिताथल, अनिल नागर व  राजकुमार तालु ने कहा कि सोनीपत निवासी राजवीर अंबाला डिपो में डाइवर के पद पर तैनात था। जिसकी दीपावली के दिन ड्यूटी पार्किंग में लगी हुई थी। देर रात करीब दो बजे गाड़ी में सवार होकर कुछ बदमाश आए और राजवीर के साथ बहस करने लगे । इस दौरान उन्होंने राजवीर पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। राजवीर को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे गुस्साएं रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जताया है। नेताओं ने सरकार से मृतक राजवीर के परिवार के एक सदस्यों को सरकारी नौकरी व एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी मांग की है।
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हरियाणा भर में होगा चक्का जाम
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष व सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र दिनोद ने कहा कि प्रशासन को मंगलवार रात 12 बजे तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हरियाणा भर में बुधवार सुबह 4 बजे से चक्का जाम कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारी की जिस प्रकार से निर्मम हत्या की गई है। इससे पूरे हरियाणा के रोडवेज कर्मचारियों में रोष है।  जिसकी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal