भिवानी: जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के खिलाफ दुकानदारों ने जताया रोष

13
SHARE

भिवानी :

आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना प्रशासन का दायित्व है। लेकिन इन दिनों स्थानीय दिनोद गेट से कृष्णा कॉलोनी की तरफ जाने वाले मार्ग की हालत देखकर ऐसा लगता है कि प्रशासन आमजन के प्रति अपने दायित्व को पूरी तरह से भूल चुका है, जिसके खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।

इस मार्ग पर पेयजल लाईन की लीकेज ठीक करने के लिए संबंधित विभाग द्वारा करीबन 20 दिन पहला खोदा गया गढ्डा अब नागरिकों की परेशानियां बढ़ाने का काम कर रहा है, क्योंकि प्रशासन गड्ढा खोदकर पूरी तरह से भूल चुका है। जिसके चलते ना केवल स्थानीय दुकानदारों, बल्कि राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। जनस्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाह कार्यशैली के खिलाफ वीरवार को स्थानीय दुकानदारों ने रोष जताया। इस मौके पर राजकुमार जावा, सन्नी बत्तरा, अमित हालुवास, पवन गंभीर अमित बुंदेला, पवन पंवार सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि इस सडक़ मार्ग पर पिछले करीब अढ़ाई माह से पेयजल लाईन की लीकेज की समस्या थी, जिसकी बार-बार शिकायत के बाद तो संबंधित विभाग के कर्मचारी यहां पहुंचे तथा करीबन 20 दिन पहले लीकेज पेयजल लाईन को ठीक करने के नाम पर गड्ढा खोदा गया।

लेकिन गड्ढा खोदने के बाद से कर्मचारी यहां पर दिखाई ही नहीं दिए। जिसके चलते अब यहां के दुकानदारों के साथ-साथ राहगीरों की परेशानियां भी गुणात्मक रूप से बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन अधिकारी इस समस्या के समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे।

उन्होंने कहा कि यहां पर खोदे गए गड्ढे के चलते यहां पर हमेशा दुर्घटना का भय भी बना रहता है। ऐसे में विभाग के समक्ष गुहार लगाते है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाए, नहीं तो वे बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे।