भिवानी के एसपी का नूंह तबादला, नए एसपी होंगे वरुण सिंगला

353
SHARE

भिवानी।

हरियाणा सरकार ने आईपीएस वरुण सिंगला को भिवानी का नया एसपी लगाया है। इससे पहले वरुण सिंगला नूह में तैनात थे। ब्रजमंडल यात्रा के दौरान वहां हुई हिंसा के दौरान वे छुट्‌टी पर थे। भिवानी के एसपी को नूंह भेजा गया है।

बता दे कि भिवानी में एसपी पद पर IPS नरेंद्र बिजरानिया तैनात थे। साथ ही उनको नूंह में हुए दंगों के बाद वहां का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। अब नरेंद्र बिजरानिया को नूंह जिले का एसपी बनाया गया। वहीं नूह के एसपी IPS वरुण सिंगला का भिवानी ट्रांसफर कर दिया गया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal