भिवानी: अध्यापक ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, परिजनों ने स्कूल को जड़ा ताला, पुलिस पहुंची मौके पर

953
SHARE

भिवानी।

गांव कुहाड़ के राजकीय कन्या स्कूल की कक्षा छठी की छात्रा ने अध्यापक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए है। परिजनों ने बताया कि छेड़छाड़ के बारे में प्रचार्य को करीब चार दिन पहले जानकारी दी थी, लेकिन प्राचार्य ने आज तक मामले को दबाए रखा। उन्होंने बताया कि सोमवार को जैसे ही स्कूल खुला ग्रामीण व परिजनो ने इस मामले में कार्रवाई नही होने के चलते स्कूल पर ताला जड़ दिया।

परिजनों व ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को फोन करके दी, सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों व परिजनो का कहना है कि यह आरोपी अध्यापक पहले भी कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे चुका है, लेकिन उसके बाद भी प्रचार्य ने कोई भी कार्रवाई आरोपी के खिलाफ नही की है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal