भिवानी : रवि अपहरण व हत्या मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

1549
SHARE

सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने रवि अपहरण व हत्या मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

भिवानी।

दिनांक 11, जनवरी 2022 को  को रात्रि में सुनारों वाला जोहड पर स्थित एक ऑफिस से गाड़ी सवार कुछ व्यक्तियों ने 02 व्यक्तियों के साथ मारपीट की थी। जिसमें आरोपी सौरभ नामक व्यक्ति के साथ मारपीट कर छोड़ गए थे वहीं रवि नाम के व्यक्ति का ऑफिस से अपहरण कर अपने साथ गाड़ी में डालकर लेकर गए थे। जो अगले दिन आरोपी पीड़ित रवि को घायल अवस्था में लोहानी के पास सड़क पर फेंक कर चले गए थे। जो पुलिस टीम के द्वारा पीड़ित रवि को चिकित्सा उपचार के लिए सामान्य अस्पताल भिवानी में लाया गया था। जहां पीड़ित की गंभीर अवस्था को देखते हुए में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया था। जहां पर ईलाज के दौरान पीड़ित रवि की मृत्यु हो गई थी। थाना शहर पुलिस भिवानी ने मृतक रवि के दोस्त सौरभ निवासी सेवा नगर भिवानी की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध मारपीट करने, तोड़फोड़ करने, अपहरण करके जान से मारने की नियत से हमला करने आदि धाराओं के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में पंजीबद्ध किया था।

दिनांक 04, अप्रैल 2022 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक बलजीत ने अपनी टीम के साथ रवि अपहरण व हत्या मामले में दो आरोपियों को तोशाम बाईपास भिवानी व दादरी गेट भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपियों की पहचान पियूष उर्फ बच्ची पुत्र बृजेश वासी हालु बाजार भिवानी व सुनील उर्फ सुसा पुत्र राजबीर वासी दादरी गेट भिवानी के रूप में हुई है।

जांच इकाई के द्वारा आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। पुलिस टीम के द्वारा अभियोग में 08 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा

पने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal