भिवानी: बहू की चाह में युवक फंसे, बदमाशों ने लाखों रूपए ऐंठे

1139
SHARE

भिवानी हलचल,

बिहार में बंदक बनाए गए मुुंढाल के दो व्यक्ति फोन पर परिजनों को अपनी आपबीती बता रह है। गांव मुंढाल के 2 युवक अपने लिए बहू देखने के लिए बिहार गए थे। वहां पर दोनों युवकों को जाते ही बंधक बना लिया गया। पुलिस को सूचना कि बाद सायबर सैल व सीआइए टीम भिवानी युवकों को छुड़वाने के लिए बिहार रवाना हो गई है। गांव मुंढाल निवासी अजय ने पुलिस में शिकायत में बताया कि उनके पड़ोस में अजीत नामक युवक रहता है, जिसने 15 मई को मेरे पिता दिलबाग को बताया कि तुम्हारे लडक़े लिए एक अच्छी लडक़ी बिहार में मैने देख रखी है।

जिसके बाद दोनों 16 मई को अपने लिए बहु देखने चले गए। 18 मई को फोन आया कि तुम्हारे लोगों को हमने कैद कर लिया है। अगर हमारे खाते में 1.15 लाख रूपऐ डालेंगे तो इनको छोड़ेगे। जिसके बाद अजीत व दिलबाग के घरवाले डर गए। और घरवालों ने बदमाशों के खाते में ये रूपए डलवा दिए। उसके बाद सायं को एक बार फिर से फोन आया और फिर से 1.30 लाख रूपऐ मांगे। अगर पैसे नही भेजे तो दोनों को मार देंगे। सदर एसएचओं रमेश चन्द्र ने बताया कि हमारी टीमें बिहार पहुंच चुकी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal