शैफाली वर्मा से मिले भूपेंद्र हुड्डा, सरकार से नौकरी और 2 करोड़ देने की मांग

SHARE

रोहतक : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को रोहतक शैफाली वर्मा के घर पहुंच कर उनके परिवार को बधाई दी है। उन्होंने कहा शैफाली ने जो कर के दिखाया है वह देश व प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की है कि शैफाली वर्मा को दो से ढाई करोड़ रुपए कैश और फर्स्ट क्लास अफसर की नौकरी दी जानी चाहिए। उन्होंने पंजाब सरकार ने मैच जीतते ही एक करोड़ रुपए देने की घोषणा कर दी थी।

उन्होंने कहा कि जब टी20 विश्व कप की जीत उनकी सरकार के दौरान हुई थी तो हमने जोगेंद्र शर्मा को डीएसपी बनाया था। इसलिए हरियाणा सरकार भी तुरंत संबंध में फैसला ले, क्योंकि यह जीत शैफाली के नाम है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान जो स्टेडियम बने थे और हरियाणा सरकार की जो खेल नीति थी। इस खेल नीति पर मौजूदा सरकार को भी चलना चाहिए। जितने भी स्टेडियम बने हैं उनमें कोच व रख-रखाव की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। क्योंकि खेल की वजह से ही युवा नशे से दूर रह सकता है और युवाओं से भी अपील है कि खेल की तरफ ध्यान दें और नशे की ओर न जाएं।

वहीं शैफाली के पिता संजीव वर्मा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पहुंचने पर आभार जताते हुए कहा कि जो उन्होंने जो डिमांड की है वह हरियाणा सरकार को देखना है। जहां तक शैफाली के घर आने की बात है तो अभी तक ऐसा कोई शेड्यूल तय नहीं हुआ है कि शैफाली कब तक रोहतक पहुंचेगी। क्योंकि आज प्रधानमंत्री मोदी ने भी भारतीय टीम को डिनर पर बुला रखा है और यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है।