हिमानी नरवाल के घर पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा, मां से बोले- किसी पर शक हो तो नाम बताओ

0
SHARE

रोहतक: हिमानी नरवाल हत्याकांड की जांच चल रही है। वहीं रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा परिवार को सांत्वना देने के लिए विजयनगर स्थित हिमानी नरवाल के घर पहुंचे। उन्होंने हत्या के मामले में जांच के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान हुड्डा ने हिमानी की मां से कहा कि किसी पर शक है तो नाम बताओ।

बता दें कि शनिवार को हिमानी नरवाल के भाई व मां ने इस मामले में किसी बड़ी साजिश होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी से जांच करवाने की गुहार लगाई थी। जिस पर नायब सैनी ने कहा कि चिंता मत करो, दूध का दूध और पानी का पानी करेंगे।

गौरतलब है कि 1 मार्च को कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव रोहतक जिले में सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिला था। जिसकी गला घोंट कर हत्या की गई थी। पुलिस ने मामले में सचिन नामक शख्स को गिरफ्तार किया था।