बड़ी कार्रवाई: लाखों रुपए गबन करने के मामले में गढ़वाल सभा फरीदाबाद के 3 पदाधिकारी गिरफ्तार

0
SHARE

फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध शाखा NIT ने फर्जी बिल के माध्यम से राशि गबन करने के मामले में गढवाल सभा फरीदाबाद के तीन और पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

करीब 90 लाख रुपये का किया गया गबन 

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि साल 2023 में कार्यालय जिला रजिस्ट्रार ऑफ़ सोसाइटीज़ फ़रीदाबाद से प्राप्त शिकायत पर थाना कोतवाली में फरीदाबाद की गढवाल सभा के पदाधिकारियों के विरुद्ध गबन करने के मामले में अभियोग पंजिकृत किया गया था। जिसमें आरोप लगाए गए थे कि सभा के पदाधिकारियों द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए गढवाल सभा की राशि का गबन किया गया है। जिसपर अभियोग का अनुसंधान आर्थिक अपराध शाखा NIT द्वारा किया गया। अनुसंधान के दौरान वर्ष 2016 से 2019 के बीच के लगभग 200 बिल तस्दीक किए गए। जिसमें पाया गया कि ये बिल फर्जी बनाए गए थे और इन बिल के माध्यम से करीब 90 लाख रुपये का गबन किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि आर्थिक अपराध शाखा की टीम द्वारा सुरेंद्र रावत वासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद, गणेश नेगी वासी एसजीएम नगर फरीदाबाद व राजेंद्र रावत वासी बाबा सूरदास कॉलोनी तिलपत फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुरेंद्र रावत वर्ष 2016 से 2019 तक गढ़वाल सभा में महासचिव के पद पर नियुक्त रहा, जिसके द्वारा फर्जी बिल के माध्यम से 11.66 लाख रुपए से अधिक की राशि का गबन किया गया।

वहीं राजेंद्र रावत द्वारा वर्ष 2016 से 2019 तक उप कैशियर के पद पर सभा में कार्य किया गया, जिसके द्वारा साढे 5 लाख से अधिक रुपए की राशि के फर्जी बिल के माध्यम से गवन किया गया। इसी प्रकार गणेश नेगी ने वर्ष 2016 से 19 तक के बीच लगभग ढाई लाख रुपए की राशि का गबन किया।आरोपियों को अधिक पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।