नूंह में गोकशी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: मेवली गांव से 3 क्विंटल से अधिक गोमांस बरामद, आरोपी फरार

SHARE

नूंह : हरियाणा के नूंह जिले में गोकशी के मामलों पर कड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने गांव मेवली में गौ तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया है। आरोपी जंगलों में गोकशी कर गोमांस को छोटे-छोटे हिस्सों में काटकर आसपास के इलाकों में होम डिलीवरी करते थे। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।

7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

आंकेड़ा थाना पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की सूचना के अनुसार, मुबीन उर्फ मुब्बी, तसलीम, वसीम, रशीद (गांव मेवली), शाकिर, पुच्ची (आंकेड़ा), और अजरूद्दीन (मालब) गोकशी का धंधा करते थे।

 मौके से ये सामान बरामद

पुलिस ने मौके से 3 क्विंटल 20 किलो ताजा गोमांस, 2 गाय के कटे हुए सिर, 8 पैर, 2 खाल, 2 छुरियां, 1 कुल्हाड़ी, 1 इलेक्ट्रॉनिक काटा, 1 परात और 4 बाइकों को बरामद किया है।

आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तारः पुलिस

इस मामले को लेकर सीएस स्टाफ प्रभारी राजबीर ने बताया कि आरोपी गांव की आबादी का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दी जा रही हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।