हरियाणा में शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, इस जिले में बंद किए ये स्कूल

5
SHARE

हरियाणा में शिक्षा विभाग एक्टिव मोड़ में नजर आ रहा है। जहां रोहतक जिले के किलोई गांव में गैर मान्यता प्राप्त 4 स्कूलों में शिक्षा विभाग की तरफ से कार्रवाई की गई।

नोटिस के बाद भी चल रहा था स्कूल 

बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा पहले नोटिस दिया था, जिसके बाद भी स्कूल में कक्षाएं लगाई जा रही थी। इसी के चलते विभाग ने कार्रवाई करते हुए स्कूल पर ताला जड़ दिया। विभाग की तरफ से गैर मान्यता प्राप्त कई स्कूलों की लिस्ट जारी की गई थी, जिन्हें बंद किया जा रहा है। वहीं पुलिस बल किलोई गांव पहुंचा तो इन सभी चारों स्कूलों को बंद किया गया। अगर फिर से इन स्कूलों को चालू किया इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।