चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने जन संवाद पोर्टल व सीएम विंडो शिकायतों की समीक्षा बैठक में बड़ा एक्शन लिया है। सैनी सरकार ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मुख्यालय स्थित कार्यकारी अभियंता को निलंबित कर दिया है। यह एक्शन पोर्टलों पर लगातार आ रही शिकायतों के देखते हुए लिया गया है।
इसके अलावा करनाल के टिकरी गांव में परिवार पहचान पत्र में फर्जी नाम जोड़ने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। शाहाबाद में एक कॉलोनी में गलत तरीके से अनापत्ति प्रमाण पत्र (No Due Certificate) जारी करने पर मुख्य सचिव कार्यालय की विजिलेंस शाखा को जांच कराने की अनुशंसा वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय पीएम आवास योजना में लंबित दूसरी किश्तों पर सख्त नजर आ रहा है।