खुशी पेट्रोल पंप लूट मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 6 आरोपी किए अरेस्ट

0
SHARE

हिसार : पुलिस ने 25 अप्रैल को बालशमंद रोड स्थित खुशी पेट्रोल पंप पर हुई लूट मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

लूट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उप अधीक्षक कमलजीत ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ और थाना आजाद नगर पुलिस टीम ने खुशी पेट्रोल पंप पर हुई लूट मामले में सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान बालशमंद निवासी कर्ण उर्फ करणी, न्यू मॉडल टाउन निवासी सुमित, घोड़ा फार्म रोड निवासी शुभम उर्फ बाबा, बालशमंद निवासी अपूर्व उर्फ सुखा, सूर्य  नगर निवासी संदीप और फतेहचंद कॉलोनी निवासी योगेश उर्फ मटरी के रूप में हुई।

आरोपियों को एयरपोर्ट चौक के पास से किया गिरफ्तार

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीमों ने आरोपियों को एयरपोर्ट चौक के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी एक और वारदात करने की फिराक में थे। इनकी आपराधिक पृष्ठभूमि भी रही है। कर्ण उर्फ करणी, सुमित, शुभम और अपूर्व पर लड़ाई झगड़े और चोरी के अभियोग अंकित है।

 25 अप्रैल को दी थी लूट की वारदात को अंजाम

गौरतलब है कि आरोपियों ने 25 अप्रैल की शाम को बालशमंद रोड स्थित खुशी पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात की थी। जिसके बारे में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन साकेत कॉलोनी निवासी सुमित ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि 25 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे 1 स्कूटी और बाइक पर कुल 6 लड़के आए और चाकू के बल पर 28 हजार रुपये लूट कर ले गए। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना आजाद नगर में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से आगामी गहन पूछताछ जारी है। आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा।