दिल्ली में यमुना खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. सुरक्षा कारणों के चलते लोहा पुल को बंद कर दिया है. इससे न सिर्फ आम लोगों के लिए यातायात सेवा प्रभावित हुई है, बल्कि इसका असर अब रेल सेवा पर भी देखने को मिल रहा है. रेलवे ने दिल्ली होकर जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. साथ ही कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किया गए. स्थिति सामान्य होने के बाद ही लोहे का पुल खुलने की संभावना है.
यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. दिल्ली के निचले इलाके लबालब पानी से भर गए हैं. सुरक्षा को देखते हुए 7500 लोगों को राहत शिविर कैंपों में शिफ्ट किया गया है. वहीं, सरकार ने मंगलवार दोपहर 4 बजे से अगले आदेश तक लोहे के पुल को बंद कर दिया गया है. यह पुल दिल्ली को जोड़ने काम करता है. लोहे के पुल में नीचे गाड़ियां तो ऊपर ट्रेनें चलती हैं. पुल बंद होने के बाद अब यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है.