बड़ा खुलासा: जासूस नोमान के घर से मिले 8 पासपोर्ट व कई आधार कार्ड, 4 बार पाकिस्तान जा चुका आरोपी

SHARE

पानीपत: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कैराना के नोमान इलाही के घर से पुलिस को आठ पासपोर्ट, कई लोगों के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मिले हैं। शुक्रवार सुबह 6 बजे पानीपत सीआईए-वन की टीम उसे लेकर कैराना पहुंची। वहां टीम ने दो घंटे तक नोमान के घर में तलाशी ली। इसके बाद टीम उसे एक अन्य जगह पर लेकर गई। वहां पुलिस को कुछ बरामद नहीं हुआ। वहीं, पुलिस जांच में सामने आया कि वह अब तक चार बार पाकिस्तान जा चुका है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नोमान ने 500 से 700 रुपये के कमीशन पर कैराना व आसपास के काफी लोगों के पासपोर्ट बनवाए थे। वह सऊदी अरब, पाकिस्तान या अन्य स्थानों पर जाने वाले लोगों से दो से तीन हजार रुपये अतिरिक्त लेकर उनका पासपोर्ट भी बनवाता था। जन सुविधा केंद्र संचालक की मदद से उनके आवेदन कराता था।

अब नोमान का आईएसआई कनेक्शन सामने आने के बाद जांच एजेंसियां इस बात की जानकारी जुटा रही हैं कि जिन लोगों के पासपोर्ट बनवाए गए थे, उनमें से कोई जासूसी में लिप्त तो नहीं है। नोमान से पूछताछ में पता चला है कि पानीपत के 150 से अधिक लोग नोमान के संपर्क में है। उन सभी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। वहीं, खुफिया एजेंसी भी

चार बार पाकिस्तान भी जा चुका
नोमान वर्ष 2017 व उससे पहले चार बार पाकिस्तान अपनी रिश्तेदारी में गया था। पाकिस्तान में उसकी बुआ व मौसी रहती है। करीब पांच साल की उम्र में पिता की मौत से पहले ही उसने पासपोर्ट बनवा लिया था। माना जा रहा है कि इस दौरान वह आईएसआई एजेंट इकबाल काना, दिलशाद मिर्जा और अन्य से मिला होगा। पुलिस जांच कर रही है कि पाकिस्तान जाने के दौरान किन-किन लोगों के संपर्क में था। बताया जा रहा है कि वह 2010 से पहले तीन बार पाकिस्तान जा चुका है।