अगर आप सोना और चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। एक्सपर्ट के अनुसार, सोना और चांदी के दामों में गिरावट आने की संभावना है। ऐसे में सही निवेश और खरीदारी का तरीका जानना जरूरी हो जाता है।
शादी या बड़ा समारोह है तो अभी खरीदें ज्वेलरी
अगर आपके घर में अगले 2-3 साल में शादी या कोई बड़ा समारोह है, तो ज्वेलरी के रूप में सोना खरीदना बेहतर रहेगा। इससे आप आने वाले बढ़ते मेकिंग चार्ज और डिजाइन बदलाव के खर्च से बच सकेंगे। हालांकि, ध्यान रखें कि ज्वेलरी बेचते समय मेकिंग चार्ज वापस नहीं मिलता, जिससे निवेश पर रिटर्न कम हो सकता है।
निवेश के लिए कॉइन या बार करें खरीद
अगर आपका मकसद निवेश है और तुरंत इस्तेमाल की जरूरत नहीं है, तो सोने या चांदी के कॉइन या बार लेना समझदारी होगी। इन पर मेकिंग चार्ज कम लगता है और इन्हें जरूरत पड़ने पर आसानी से बेचा या एक्सचेंज किया जा सकता है। इसके अलावा, Gold ETFs या Sovereign Gold Bonds में निवेश भी बेहतर विकल्प है क्योंकि इनमें न स्टोरेज की दिक्कत होती है और न मेकिंग चार्ज का नुकसान।
सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के संकेत
एक्सपर्ट के मुताबिक, हाल ही में सोने में करीब 8-8.5% की गिरावट आई है और आने वाले समय में इसमें 10-12% तक की और गिरावट संभव है। सोना यदि ₹1,24,000 के आसपास आता है, तो यह खरीदारी का अच्छा मौका होगा। वहीं, चांदी में 40,000 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट की संभावना जताई जा रही है। निवेशकों को सलाह दी गई है कि धैर्य रखें और आने वाले महीनों में बेहतर दाम पर खरीदारी करें।

















