हरियाणा डेस्क : हरियाणा में किसानों के लिए फसली लोन पर ब्याज 7% प्रतिशत करने का फैसला सरकार ने निरस्त कर दिया है। अब इसके लिए बैंक ने नोटिस जारी कर अगले आदेशों तक निरस्त करने को कहा है। कोओपरेटिव बैंक ने इसके लिए लेटर जारी किया है। बता दें कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को घेरते हुए हरियाणा सरकार पर निशाना साधा था। हुड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर इसे तुरुंत निरस्त करने को कहा था।
हुड्डा ने लिखा था कि… किसानों के फसली लोन पर ब्याज 7% प्रतिशत करने के फैसले को भाजपा सरकार तुरंत वापिस ले। मेरी अध्यक्षता में बनी मुख्यमंत्रियों वाली कमेटी की सिफारिश पर कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में फसली लोन पर ब्याज दर 11% से घटाकर 4% करने का ऐतिहासिक फैसला लिया था। वहीं, हरियाणा में हमारी सरकार ने फसली लोन पर ब्याज को पूरी तरह खत्म करके 0% कर दिया था। बीजेपी द्वारा 7% ब्याज वसूलने का फैसला अन्नदाता से सीधी लूट है।