चंडीगढ़ : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (HPCC) द्वारा जारी एक आधिकारिक पत्र के अनुसार, राज्य में कांग्रेस के सभी प्रमुख नेताओं की एक अहम बैठक 9 नवंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में बुलाई गई है। यह बैठक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 5 नवंबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित धांधली और मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर दिए गए तीखे बयान के ठीक बाद आयोजित की जा रही है।
‘वोट चोरी’ मुद्दे पर आंदोलन की रणनीति
प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंदर सिंह द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र में स्पष्ट किया गया है कि बैठक का मुख्य उद्देश्य राहुल गांधी के प्रेस बयान पर विचार करना और भविष्य के आंदोलनों और संघर्षों की रणनीति तैयार करना है। कांग्रेस लगातार यह दावा कर रही है कि हालिया विधानसभा चुनाव में ‘वोटों की चोरी’ हुई है और बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में आगामी दिनों में ‘वोट चोरी रोको’ जैसे प्रदेशव्यापी हस्ताक्षर अभियान और ‘वोट अधिकार यात्रा’ जैसे आंदोलनों की रूपरेखा पर मुहर लग सकती है।
बैठक में कौन-कौन होंगे शामिल
यह बैठक कल (9 नवंबर) शाम 3:00 बजे AICC मुख्यालय, 9-A, कोटला मार्ग, नई दिल्ली के इंदिरा गांधी भवन में होगी। बैठक में हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, साथ ही AICC सचिव जितेंद्र सिंह और मुकुल वासनिक सहित कई वरिष्ठ नेताओं के उपस्थित रहने की उम्मीद है। हरियाणा के सभी पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, समस्त ज़िला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, विधायक/पूर्व विधायक और सभी फ्रंटलाइन संगठनों के प्रमुखों को इस महत्वपूर्ण बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा गया है। यह बैठक यह तय करने में निर्णायक होगी कि हरियाणा कांग्रेस कथित चुनावी अनियमितताओं के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई को ज़मीन पर कैसे ले जाएगी।

















