घर से भागे प्रेमी जोड़ों को लेकर बड़ी खबर, जान का खतरा होने पर पुलिस देगी सुरक्षा

0
SHARE

घर से भागे प्रेमी जोड़ों को हरियाणा में पुलिस की पूरी मदद मिलेगी। दरअसल, आज के समय में प्यार करना उस वक्त मुश्किल है, जब प्यार करने वाले अलग जाति और धर्म के हों। प्रेमी जोड़ों को जान का खतरा भी बन जाता है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने प्रेमी जोड़ों के लिए बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा पुलिस अब घर से भागे इन प्रेमी जोड़ों की हिफाजत करनी होगी और उनकी शिकायत पर एक्शन लेना भी जरूरी होगा। इस फैसले के बाद उन कपल्स को राहत मिली है।

इन मामलों में हर थाने में अब कम से कम एएसआई रैंक का अधिकारी इस तरह की शिकायतों को सुनेगा। अगर कोई कपल शिकायत करता है कि उन्हें जान का खतरा है तो पुलिस को तुरंत एक्शन लेना होगा।  इसके अलावा ASI को केस मिलने के बाद संबंधित जिले के नोडल अफसर को भी तुरंत सूचना देनी होगी। इसके लिए हर जिले में ACP और DSP को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा।

एएसआई को 3 दिन के भीतर लेना होगा फैसला

घर से भागा प्रेमी जोड़ा अगर शिकायत करता है तो एएसआई को 3 दिन के भीतर दोनों पक्षों से बात करके फैसला लेना होगा। अगर कभी ऐसे में कोई फैसला नहीं हुआ तो कपल को पुलिस सुरक्षा मिलती रहेगी। इतना ही नहीं इन केसों की रिपोर्ट DGP तक जाएगी और हर तिमाही इसकी सुपरविजन भी होगी। अगर किसी केस में देरी या लापरवाही होती है तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।

जान के खतरे पर हेल्प डेस्क लेगा तुरंत एक्शन

हरियाणा सरकार ने आदेश दिया है कि अगर कोई कपल अपनी जान के खतरे की शिकायत करता है तो हेल्प डेस्क को तुरंत एक्शन लेना होगा। बता दें हर जिले के पुलिस कार्यालय में 24 घंटे काम करने वाला हेल्प डेस्क बनाए जाएंगें।