साइबर ठगी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिता-पुत्र सहित 4 आरोपी काबू

SHARE

सिरसा : जिले में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सिरसा पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल की है। साइबर ठगी के एक गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पिता और उसका पुत्र भी शामिल है। ये सभी आरोपी हिसार जिले के कापड़ो गांव के निवासी हैं और पूर्व में भी चोरी के कई मामलों में शामिल रह चुके हैं।

DSP आदर्शदीप ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये गैंग सार्वजनिक रैलियों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और कार्यक्रमों को अपना निशाना बनाते थे। आरोपी मोबाइल चोरी कर उन्हें अनलॉक करने के लिए ‘ डॉक्टर फोन ऐप ‘ का इस्तेमाल करते थे। फिर मोबाइल में मौजूद बैंकिंग ऐप्स व सोशल मीडिया से पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारी निकालकर खातों से पैसे उड़ा लेते थे।

डीएसपी ने बताया कि तिरंगा यात्रा के दिन भी एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था, जब उन्होंने भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए कई मोबाइल चोरी किए। वारदात के तुरंत बाद सिरसा पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी सर्विलांस व खुफिया सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं और इनकी कार्यप्रणाली काफी संगठित थी। इनके कब्जे से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं, जिनका उपयोग ये ठगी में करते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जांच की जा रही है कि इस गैंग के और कौन-कौन से सदस्य या नेटवर्क से जुड़े लोग हैं। डीएसपी ने कहाँ कि बाकी सदस्यों के खिलाफ जानकरी जुटाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।