सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, बोले- भाजपा और इनेलो के नापाक गठबंधन का भंडाफोड़

SHARE

चंडीगढ़: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा और इनेलो के नापाक गठबंधन का भांडाफोड हो चुका है। उन्होंने कहा कि गोपाल कांडा ने रहस्योद्घाटन किया कि खट्टर साहब की मेहरबानी व भाजपा+कांडा की मदद से अभय चौटाला के बेटे रानियां से विधायक बने। गोपाल कांडा के बयान से भाजपा और इनेलो के पर्दे के पीछे के घिनौने राजनीतिक षड़यंत्र का पर्दाफाश हो गया है और सच्चाई हरियाणा की जनता के सामने आ गई है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इनेलो को जब भी मौका लगा है उसने भाजपा की गोद में बैठने में एक पल की भी देरी नहीं की। इनके गुप्त गठबंधन और षड्यन्त्र ने किसानों, मजदूरों, नौजवानों समेत हर वर्ग के साथ धोखा किया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बहुत बड़ा राजनीतिक स्कैन्डल अंजाम दिया गया है।

बीजेपी, इनेलो, जजपा, हलोपा में कोई फर्क नहींः दीपेन्द्र हुड्डा

दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि बीजेपी, इनेलो, जजपा, हलोपा में कोई फ़र्क नहीं है, ये सभी एक थैली के चट्टे बट्टे हैं। भाजपा ने हर चुनाव में इन्हीं बी-टीमों के सहारे मतदाताओं को धोखा  दिया है। यही कारण है कि हरियाणा की राजनीति में इनेलो, जजपा, हलोपा का सफाया हो चुका है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि वे तो पहले से ही इस बात को लगातार कहते रहे हैं कि इनेलो भाजपा की पक्की कठपुतली है और विधानसभा चुनाव में इनेलो का भाजपा के साथ 3 सीटों का गुप्त समझौता था। एलनाबाद, डबवाली व रानिया विधान सभा सीट पर भाजपा इनेलो उम्मीदवारों के साथ थी और बाक़ी सभी सीटों पर इनेलो भाजपा के साथ। इसी तरह राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ वोट देने के लिए कुछ लोग बीजेपी से मिले हुए थे, जिसका खुलासा कुछ समय पूर्व हुआ था और आज एक और सच जनता के सामने आ गया। इस तरह के षड्यन्त्रकारियों के कारण ही बीजेपी सत्ता पर काबिज हुई, जबकि हरियाणा की जनता सत्ता परिवर्तन चाहती थी।

हुड्डा का इनेलो पर हमला

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने याद दिलाया कि 2014 में इनेलो की 20 सीट आई थी, लेकिन 2019 के चुनाव में इनेलो 20 से घटकर 1 पर आ गई। क्योंकि इनेलो ने 5 साल तक विपक्ष की भूमिका निभाने की बजाय सत्ता पक्ष को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। जब और जहां मौका लगा इनेलो ने बीजेपी का समर्थन किया। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा हरियाणा की भाजपा सरकार के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के हक में वोट न डालना पड़े, इसलिये अभय चौटाला ने अपनी एकमात्र सीट से इस्तीफा दिया। अगर अभय चौटाला का इस्तीफा न होता और कालका विधानसभा सीट खाली न हुई होती तो तत्कालीन खट्टर सरकार खतरे में आ जाती। क्योंकि, कुछ आजाद विधायक बीजेपी सरकार के खिलाफ वोट करने के लिए तैयार थे।

ये नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर सांसद जयप्रकाश ‘जेपी’, सांसद पं. सतपाल ब्रह्मचारी, सांसद वरुण मुलाना, विधायक जस्सी पेटवाड़, विधायक विकास सहारण समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।