भिवानी। भीम स्टेडियम में जल्द ही 20 किलोवाट का ग्रिड टाइड सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा। उपायुक्त साहिल गुप्ता ने बताया कि यह पावर प्लांट डी-प्लान के माध्यम से लगाया जाएगा जिस पर करीब 10 लाख 20 हजार रुपये की लागत आएगी। इसके स्थापित होने के बाद भीम स्टेडियम को बिजली के भारी-भरकम बिलों से काफी राहत मिलेगी।
डीसी ने लोक निर्माण विभाग और बिजली निगम के अधिकारियों को निर्माण और लाइटों से संबंधित कार्यों में देरी न करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर जाकर एस्टीमेट तैयार करने को कहा। इसके साथ ही खेल और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि खेल परिसरों में चहारदीवारी और गेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि आवारा पशु या अन्य जानवर अंदर न जा सकें। डीसी ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार खेल परिसरों में आवारा कुत्तों की जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए।
इसके अलावा डीसी ने खेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी खेल स्टेडियमों की मौजूदा स्थिति की जांच की जाए। यदि कहीं कोई स्टेडियम जर्जर हालत में हो, तो वहां सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए, ताकि किसी प्रकार की घटना न हो। बैठक के दौरान जिला खेल अधिकारी विद्यानंद यादव ने भीम स्टेडियम में उपलब्ध खेल सुविधाओं और व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में डीएमसी गुलजार मलिक, नगराधीश अनिल कुमार, सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य, जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता संभव जैन आदि मौजूद रहे।

















