नकली पिस्टल दिखाकर 52 हजार की नकदी और मोबाइल छीनकर ले गए बाइक सवार लुटेरे

124
SHARE

हरियाणा के हिसार जिले में देर रात लूट की वारदात अंजाम दी गई है। घटना रात को बरवाला से सरहेड़ा जाने वाले रोड पर हुई। एक बाइक पर आए 4 बदमाश 2 लोगों से 52 हजार की नकदी व फोन लूटकर ले गए। अज्ञात बदमाश पिस्टल व चाकू लिए हुए थे। वहीं अज्ञात बाइक सवारों द्वारा दो दिनों में ही लूट की यह दूसरी वारदात की गई है। इससे पहले हांसी में भी इसी तरह से नकदी व बाइक लूटी हुई थी।

गांव सरहेड़ा निवासी सोनू ने बताया कि वह चिनाई का काम करता है। रात को 9 बजे वह बाइक पर अपने ही गांव के पवन के साथ मतलौडा से सरहेड़ा जा रहा था। जब वह दोनों करीब एक किलोमीटर चले तो बाइक पर आए चार लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। चारों युवकों ने उनकी तरफ पिस्टल तान दी और उनसे 52 हजार की नकदी व मोबाइल लूट लिया। इसके बाद चारों युवक मतलौडा की तरफ भाग गए।

सोनू ने शक जताया है कि लुटेरों ने जो पिस्टल ली हुई थी, वह नकली जैसी दिख रही थी, लेकिन डर के कारण वह विरोध नहीं कर सके। लूट के बाद उन्होंने तुरंत इस बारे में बरवाला थाना पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal