भिवानी।
भिवानी जिले के हांसी रोड पर राजीव गांधी कॉलेज के सामने एक बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक की पहचान भिवानी के वीरवान पाना निवासी करीब 23 वर्षीय अमित के रूप में हुई है।
वीरवान पाना निवासी रवि ने बताया कि उसका चचेरा भाई अमित रविवार रात बाइक पर सवार होकर अपने मामा के यहां गांव मंढाना जा रहा था। इसी दौरान जब अमित राजीव गांधी कॉलेज के सामने से गुजर रहा था तो ब्रेकर पार करते समय अचानक बाइक बेकाबू होकर गिर गई।
जिसके कारण अमित को चोटें आई। जिन्हें उपचार के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था युवक रवि ने बताया कि अमित पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करता था। फिलहाल अमित सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था और कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर भी दे चुका था। करीब 10 दिन बाद भी उसकी परीक्षा थी। वहीं अमित का एक बड़ा भाई भी है। वहीं अमित दोनों भाईयों में छोटा था।