रिजल्ट से पहले Biometric Verification जरूरी, जल्द इस वेबसाइट से करें चेक

SHARE

हरियाणा : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 30 व 31 जुलाई को हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा करवाई गई। अब जल्द ही परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन (Biometric Verification) पूरा होने के बाद ही परिणाम घोषित किया जाएगा।

इन 2 दिनों में होगा बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन

बता दें कि कुछ दिन पहले एचटेट का पेपर हुआ था। अब परिणाम आने से पहले अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन होनी अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए राज्य के सभी 22 जिलों में 25 और 26 अगस्त को यह प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से सम्बन्धित अभ्यर्थी अपने साथ लगते जिलों में जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिलों में जहां वेरीफिकेशन होनी है, उन विद्यालयों की सूची व जिन अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन (Biometric Verification) होनी है, उनकी सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

कहां होगा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन?

बोर्ड ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए 22 जिलों में वेरिफिकेशन सेंटर बनाए हैं। इनमें अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़ (नारनौल), पंचकूला, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर, नूंह, पलवल और चरखी दादरी शामिल हैं। राज्य के बाहर के उम्मीदवार भी नजदीकी जिला मुख्यालय जाकर वेरिफिकेशन करा सकते हैं।