नूंह : नूंह हिंसा का आरोपी राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी ने फिर भड़काऊ बयान दिया है। फिरोजपुर-झिरका के गांव मुंडाका में हुई हिंसा के बाद बिट्टू बजरंगी एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह सवाल करता नजर आ रहा है। बिट्टू बजरंगी कहता है कि एक दिन मेवात हरियाणा से कट जाएगा।
इस वीडियो में बिट्टू बजरंगी कहता नजर आ रहा है कि इस बार मेवात में हुए दंगे में मैं तो था भी नहीं लेकिन फिर भी दंगा हो गया। बिट्टू बजरंगी ने कहा कि एक बार योगी का बुलडोजर यहां भी चलना चाहिए। मेवात अलग ही देश बनने जा रहा है। एक दिन मेवात हरियाणा से कट जाएगा। बिट्टू बजरंगी ने कहा कि जब कोर्ट से मेरे मेवात जाने से रोक हटेगी तो वहां जाकर पानी पीऊंगा।
गाड़ी हटाने को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि बीते मंगलवार को मंगलवार फिरोजपुर-झिरका के गांव मुंडाका में गाड़ी हटाने को लेकर 2 समुदायों में विवाद हो गया। इस मामूली विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। भीड़ पर छतों से कांच की बोतलें और पथराव करने का आरोप है। वहीं इस हमले में एक दुकान और बाइक को आग लगा दी थी। इस मामले में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें बाद में जमानत मिल गई। फिलहाल इलाके में हालात सामान्य हैं।