फरीदाबाद:
फरीदाबाद एक बार फिर अपने बयान से चर्चाओं में बिट्टू बजरंगी बने हुए है। रामनवमी को लेकर निकलने वाली यात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी ने विवादित बयान दिया। बिट्टू बजरंगी ने कहा कि बसपा के नेता रामजीलाल की गर्दन काटने वाले को गौ रक्षक बजरंग फोर्स उचित इनाम देगा। बिट्टू बजरंगी ने विवादित बयान के बाद पुलिस हरकत में आई और बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज किया। हालांकि अभी पुलिस इस मामले पर बयान देने से बच रही है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने यह मामला सारन थाना एसएचओ कृष्ण कुमार की शिकायत पर दर्ज किया है।
फेसबुक पर डाली भड़काऊ बयान वाली वीडियो
पुलिस के मुताबिक बिट्टू ने भड़काऊ बयान वाली वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट किया और वीडियो में बजरंगी कह रहा है कि मैं सभी हिंदू भाइयों से अपील करता हूं कि जो भी समाजवादी पार्टी के नेता संसद रामजीलाल सुमन की गर्दन कटेगा उसको गौ रक्षा बजरंग दल फोर्स की ओर से उचित इनाम दिया जाएगा। गौ रक्षक बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ही है। फेसबुक पर वायरल हुई पोस्ट पुलिस अधिकारियों तक पहुंची।
इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के शिकायत पर केस दर्ज
इसके बाद वीडियो को सारन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के सरकारी नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए भेज कर कार्रवाई के लिए कहा गया। इसके बाद इंस्पेक्टर की शिकायत पर ही सारन थाने में बिट्टू बजरंगी के खिलाफ बीएस की धारा 196 धर्म जाति जन्म स्थान निवास भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूह के बीच दुश्मनी के दबाव देना और सद्भाव बनाए रखने के लिए हानि कार्य करने धारा 299 जानबूझकर और कार्य इसके उद्देश्य किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठोस पहुंचना हो के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बिट्टू के यह बयान ऐसे समय पर आया है जब वह धार्मिक आयोजन करने जा रहे हैं दरअसल राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी हर साल रामनवमी के दिन हिंदू एकता भगवा रैली का नाम के एक कार्यक्रम का आयोजन करते हैं इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। रैली शहर के कई हिस्सों से होते हुए गुजरती है। हर साल भी इसी कार्यक्रम के लिए शहर भर में बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर लोगों को इकट्ठा होने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में विवादित बयान से शहर की शांति को खतरा होने का पूरे आसार हैं।
बिट्टू के भड़काऊ बयान के बाद हुए थे दंगे
इससे पहले भी नूंह से नेल्लाडे मंदिर में जल अभिषेक के दौरान बिट्टू के भड़काऊ बयान के बाद दंगे हुए थे, जिसमें पुलिस कर्मियों सहित करीब 6 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए थे। मामले को संभालने के लिए शहर में धारा 144 लगाई गई थी।