BJP उम्मीदवार का विधायक पद से इस्तीफा मंजूर

621
SHARE

चंडीगढ़।

हरियाणा में सिरसा की रानियां विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रणजीत चौटाला का विधायक पद से इस्तीफा मंजूर हो गया है। मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इसकी पुष्टि की। रणजीत चौटाला हिसार लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं।

रणजीत चौटाला के निजी तौर पर पेश होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इस्तीफे का सत्यापन किया है कि इस्तीफा मैंने भेजा है और किसी दवाब या लालच में नहीं भेजा है। 24 मार्च से हमने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि रणजीत चौटाला मंत्री बने रहेंगे। नियम के मुताबिक विधायक न रहने के बावजूद रणजीत चौटाला 6 महीने तक मंत्री बने रहेंगे।

इस्तीफे के बेरिफिकेशन के बाद नायब सैनी सरकार के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि वह मंत्री पद से इस्तीफ़ा नहीं दे रहे हैं, उन्होंने यह भी कहा कि मुझे इस्तीफा देने की जरूरत ही नहीं है। मेरा दूसरी बार इस तरह से इस्तीफा हुआ है।

इससे पहले 1989 में मैने इस्तीफा दिया था, उस वक्त मैं राज्यसभा में गया था। नायब सैनी के मंत्री ने बताया कि मैंने सभी तकनीकी बातों को ध्यान रखते हुए इस्तीफा दिया है। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद तय होगा आगे क्या निर्णय करना है।

पहले नहीं आए थे रणजीत चौटाला
इससे पहले इस्तीफे की वेरिफिकेशन को लेकर उन्हें विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे थे। इसके बाद स्पीकर ने उन्हें 30 अप्रैल को दोबारा पेश होने के लिए कहा था।

ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया है कि कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला 24 मार्च को विधानसभा से अपना इस्तीफा मैसेंजर के जरिए भेज चुके हैं। इसके स्पष्टीकरण के लिए आज उन्हें व्यक्तिगत रूप से दोबारा बुलाया गया हैं। इससे पहले अपने व्यक्तिगत कारणों से नहीं आ सके थे। रणजीत चौटाला अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उसके तुरंत बाद ही भाजपा ने उन्हें हिसार लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal