भिवानी।
भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई ने महिलाओं के रसोई का बजट बिगाड़कर रख दिया है। आटा-सब्जी से लेकर रसोई गैस तक कीमतों ने आम आदमी को परेशान करके रख दिया है। ये बात आज समाजसेवी रविता सतबीर रतेरा ने गांव चांग में महिला चौपाल कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी के नेतृत्व में आगामी चुनाव में महिलाओं के लिए संकल्प रखे गए है, जिन्हें कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली कलम से पुरा किया जाएंगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक, हिमाचल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 500 रूपए रसोई गैस सिलेण्डर देकर महंगाई से राहत पहुंचाने का जो काम किया है, उसे सरकार बनते ही हरियाणा में भी किया जाएगा। उपस्थित महिलाओं से जनसंवाद कर उनकी समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को रोजगार देने और उन्हें सुरक्षा देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर जी स्वयं बवानीखेड़ा हल्के की माताओं-बहनों के लिए सिलाई सैंटर, पढ़ाई-लिखाई में मदद व गरीब बेटियों के शादीयां करवाने जैसे समाजसेवी कार्यों में निरंतर लगे हुए है। इसलिए क्षेत्र की माताओं-बहनों को ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है कांग्रेस सरकार बनने पर मास्टर सतबीर रतेरा जी के नेतृत्व में इन कार्यों को ओर अधिक सक्रियता के साथ किया जाएगा। इस मौके पर अनेक महिलाएं उपस्थित रही।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal