BJP ने दुष्यंत के घोटालों की लिस्ट बनाई, सपोर्ट वापस लिया तो बख्शेंगे नहीं-उदयभान

268
SHARE

पानीपत।

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने BJP-JJP गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार तो पूरी स्वार्थ की सरकार है। यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। BJP ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के घोटालों का चिट्ठा तैयार किया हुआ है। इसलिए दुष्यंत चौटाला की हिम्मत नहीं है कि यह समर्थन वापस ले ले।

दुष्यंत की मजबूरी है क्योंकि सभी घोटाले इन्हीं के महकमे में हुए हैं। खान घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, शराब घोटाला सभी दुष्यंत के अधीन हैं। यह सिर्फ बयानबाजी तक सीमित है, अपना सपोर्ट वापस नहीं ले सकते। भाजपा इन्हें बख्शेगी नहीं, उनके पास पूरी फाइल तैयार है।

वहीं, उन्होंने कहा कि पानीपत में राहुल गांधी की ऐतिहासिक रैली हुई। विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम प्रदेश के कई जिलों में हुआ। सोनीपत में डॉ. अंबेडकर जयंती मनाई, रोहतक में कबीर जयंती मनाई। बड़ी संख्या में जनता इन सभी कार्यक्रमों में पहुंची और अपना समर्थन दिया। अब लोग बिल्कुल तैयार बैठे हैं, यह सरकार सिंगल डिजिट में सिमट जाएगी।

राहुल गांधी इनके भ्रष्टाचार को बेनकाब करने का काम कर रहे हैं। गौतम अडाणी के संबंधों को लोगों के सामने उजागर किया। देश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ने का काम चल रहा है उनके बारे में लोगों को बताया। बीजेपी के नफरत के बाजार को जनता के बीच में बताया।

कांग्रेस पार्टी ने जो 67 साल में देश में अर्थ व्यवस्थाएं बनाई उनको एक-एक करके बेचा जा रहा है। प्रधानमंत्री कहते थे की सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा। आज जल थल सब बिकाऊ है। हवाई अड्डे बेचे जा रहे हैं बंदरगाह बेचे जा रहे हैं, ट्रेन समेत अन्य संस्थानों को बेचा जा रहा है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal