BJP प्रभारी का दुष्यंत को दोटूक जवाब

268
SHARE

फरीदाबाद।

हरियाणा में BJP-JJP में तकरार बढ़ गई है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयान का जवाब देते हुए भाजपा प्रभारी बिप्लब देब ने कहा- न तो मेरे पेट में दर्द है, न ही मैं डॉक्टर हूं। मेरा काम अपने पार्टी के संगठन को मजबूत करना है। यदि जेजेपी ने सरकार को समर्थन दिया है तो कोई अहसान नहीं किया, बदले में उनके मंत्री बनाए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार चल रही है और निर्दलीय विधायक भी हमें समर्थन दे रहे हैं।

उचाना से शुरू हुई बयानबाजी
दरअसल, बीते दिनों बिप्लब देव ने उचाना में पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी प्रेमलता को अगला विधायक बताया था। मौजूदा समय में उचाना सीट से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मुख्यमंत्री है। उन्होंने 2019 के चुनावों में प्रेमलता को हराकर जीत हासिल की थी। इस बयान के बाद दुष्यंत भड़क गए और उन्होंने बिप्लब देव के बयान पर जींद में ही पलटवार करते हुए अगला विधानसभा चुनाव उचाना सीट से ही लड़ने का ऐलान किया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal