पंच कमल कार्यालय में BJP की Meeting शुरू, मोहन लाल बड़ौली कर रहे अध्यक्षता, बैठक पहुंचे CM सैनी

SHARE

पंचकूला : भाजपा की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय ‘पंच कमल’ में शुरू हुई। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली कर रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भाजपा की राज्य स्तरीय संगठनात्मक बैठक में पहुंचे। बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता और सुरेंद्र पूनिया सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित हैं।

इस बैठक में संगठनात्मक मुद्दों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम, तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने पर चर्चा की जा रही है। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद हैं।