सांसद धर्मबीर सिंह को अश्लील वीडियो कॉल करने वाले दो भाई साथी सहित गिरफ़्तार

1039
SHARE

भिवानी।

भिवानी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने भिवानी महेन्द्रगढ से भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह को वाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल करने वाले दो भाइयों को साथी सहित गिरफ़्तार किया है। आरोपी सांसद के साथ 17 राज्यों में 250 से ज़्यादा लोगों से ठगी के लिए ऐसे कॉल कर चुके हैं।

आज लगभग हर कोई वाट्सएप चलाता है। आप भी चलाते होंगे, पर अब जरा सावधान हो जाएँ। कुछ लोग वाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल कर ठगी का काम करते हैं। इन्होंने सांसद तक को नहीं बख्शा। पूरा मामला 28 सितंबर का है, जब भिवानी महेन्द्रगढ से भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह जन संवाद कार्यक्रम में थे। तो उनके पास दोपहर क़रीब 3 बजे अनजान नंबर से वाट्सएप पर वीडियो कॉल आती है। जैसे ही वो कॉल अटेंड करते हैं तो सामने से अश्लील वीडियो चलनी शुरू हो गई। सांसद ने तुरंत कॉल को काटा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

इस पर कार्यवाही करते हुए भिवानी साइबर थाना SHO विकास ने जाँच शुरू की। जाँच में कॉल किए नंबर को ट्रेस करते हुए पुलिस नूंह ज़िला के झारोखरी गाँव पहुँची। जहां से एक एक कर तीन आरोपियों को क़ाबू किया गया। हैरानी की बात ये है दो आरोपी तालीम व आमिर सगे भाई हैं और तीसरा फ़ैज़ मोहम्मद उनका साथी है। जिनके क़ब्ज़ा से पुलिस ने 13 मोबाइल व 15 सीम कार्ड बरामद किए हैं।

सांसद से ठगी की कोशिश के इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए भिवानी SP वरूण सिंगला ने बताया कि मुख्य आरोपी तालीम लोगों को रेंडमली अश्लील कॉल करता था। फिर पुलिस वाला बनकर दबाव डालकर ज़्यादा से ज़्यादा पैसे ऐंठता था। वहीं तालीम का भाई आमिर ट्रक ड्राइवर है जो दूर दराज से फ़र्ज़ी तरीक़े से सीम लाकर देता है। वहीं फ़ैज़ मोहम्मद इनके साथ काम करता है।

SP वरूण सिंगला ने बताया कि तालीम ने चौधरी धर्मबीर सिंह को सांसद के नाते नहीं, बल्कि यू ही रेंडमली कॉल की थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों से बरामद 13 में से 6 मोबाइल की चैकिंग हुई है। जिससे पता चला है कि ये 6 मोबाइल से 17 राज्यों में 250 लोगों को ऐसे अश्लील वीडियो कॉल कर चुके हैं। हैरानी की बात ये है कि इन 250 लोगों में से किसी ने भी बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि नूंह में ऐसे कई लोग छोटे छोटे गिरोह बना कर ठगी करते हैं। SP ने आमजन से ऐसी किसी भी अनजान वाट्सएप वीडियो कॉल से सावधान रहने व ऐसे शिकायत होने पर पुलिस में शिकायत देने की अपील की है।
दुनिया नई तकनीक से जहां आगे बढ़ रही है, लोगों के काम आसान हुए हैं। वहीं कुछ लोग इसी तकनीक को ठगी का धंधा बना रहे हैं। जो सांसद तक को नहीं बख्श रहे। ऐसे में ज़रूरी है कि आप सजग रहने, सावधान रहें और ऐसा कुछ होने पर तुरंत पुलिस में शिकायत दें।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal