BJP सांसद की बहन का ससुराल में उत्पीड़न, नहाते समय वीडियो बनाकर डंडे व चाकू से किया हमला

SHARE

फर्रुखाबाद से भाजपा के सांसद मुकेश राजपूत की बहन रीना सिंह ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है. जिसके बाद रीना सिंह ने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है. रीना सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हए कहा है कि उनके देवर राजेश और उनके ससुर लक्ष्मण सिंह ने उनको जान से मार देने की धमकी दी है, इतना ही नहीं ससुर और देवर ने मिलकर उनपर हमला भी किया है. उनको कथित तौर पर गाली-गलौज भी दी गईं हैं. डंडे से पीटने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

सांसद मुकेश राजपूत की बहन रीना सिंह ने यह दावा किया है कि जब वो रविवार के दिन दोपहर में अपने बाथरूम में नहा रही थी तो तब उसी समय वहां उनके ससुर और देवर आए और उन दोनों ने मिलकर खिड़की से उनकी वीडियो बनाने की कोशिश की. जब उन्होंने ससुर और देवर की इस हरकत का विरोध किया तो उन लोगों ने गाली देना शुरू कर दिया, इसके बाद मारपीट की गई, ससुर ने डंडे से वार भी किया और जान से मारने को लेकर धमकाया भी गया.

रीना सिंह का गंभीर आरोप

रीना सिंह ने अपने दावे में आगे कहा कि ससुर लक्ष्मण सिंह ने अपनी लाइसेंसी राइफल निकालकर कहा कि तुमको गोली मार दूंगा. रीना सिंह ने अपने देवर पर यह आरोप लगाया कि उसने धारदार चाकू से हमला किया और लोहे की रॉड से भी मारा, जिसके बाद रीना के हाथ में चोट भी लग गई. रीना ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज करवाई है उसमें कहा है कि उनपर हमले के बाद से उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही है.

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

अधिकारियों ने जानकारी दी कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद मुकेश राजपूत की बहन ने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. इस मामले में सहावर थाना प्रभारी (एसएचओ) चमन गोस्वामी ने जानकारी दी कि मिली शिकायत के आधार पर लक्ष्मण सिंह, राजेश और गिरीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने आगे बताया कि मामले की जांच अभी जारी है. दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.