पंचकूला।
हरियाणा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर पंचकूला में बुधवार रात जानलेवा हमला हुआ। घर से 200 मीटर की दूरी पर ही हमलावरों ने आगे-पीछे गाड़ी लगाकर फिल्मी स्टाइल में उन्हें रोका।
जिसके बाद दोनों गाड़ियों से उतरे 5-6 युवकों ने आशुतोष की पिटाई कर दी। बेसबॉल बैट से आशुतोष के सिर पर कई वार किए गए। भीड़ जमा होने पर वारदात के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।
हमले के बाद जख्मी हालत में आशुतोष ने तुरंत घर में और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद ओपी धनखड़ वहां पहुंचे। वह बेटे को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित सरकारी अस्पताल में लेकर गए। जहां आशुतोष के सिर का CT स्कैन और एक्सरे किया गया। धनखड़ करीब डेढ़ घंटे तक बेटे के साथ मौजूद रहे।
वहीं हमले का पता चलते ही CM के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी साकेत कुमार और सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार के अलावा भारी संख्या में पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई। जिसके बाद हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। आशुतोष पर हमले के बाद ओपी धनखड़ की पंचकूला स्थित घर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। फिलहाल इस मुद्दे पर पुलिस और सेहत अधिकारियों को कुछ कहने से रोक दिया गया है ताकि किसी तरह की अफवाह न फैले।
हरियाणा में भाजपा के अध्यक्ष रह चुके ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे वह अपनी गाड़ी से सेक्टर 12-ए रैली चौक से सेक्टर-14 स्थित घर की ओर जा रहे थे। उन्हें उस वक्त तक किसी तरह के हमले का अंदेशा नहीं था।
आशुतोष ने बताया कि जब वे घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर पहुंचे तो एक गाड़ी ने उन्हें ओवरटेक किया। उन्हें लगा कि इसे जाने की जल्दी होगी। तभी एक गाड़ी उनकी कार के पीछा करने लगी। आगे और पीछे वाली हमलावरों की गाड़ी ने उनकी कार को बीच में फंसा लिया। इसके बाद उन्होंने आगे-पीछे अपनी गाड़ियां रोककर उनकी कार को रुकवा लिया।
DCP बोले- सीसीटीवी से हमलावरों को तलाश रहे इस बारे में पंचकूला के DCP (क्राइम) मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि पुलिस की तीनों क्राइम यूनिट और सेक्टर 14 पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमले के वक्त ही शहर में नाकाबंदी कर दी गई थी, ताकि हमलावर बाहर न भाग सकें। पुलिस की एक टीम शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि हमलावरों की कार का नंबर और उनके चेहरे पता चल सकें।