ठीक उम्मीदवार उतारे तो फिर से भाजपा की सरकार- धर्मबीर सिंह

89
SHARE

बहादुरगढ़।

हरियाणा में आयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार जिताऊ उम्मीदवारों को ही विभिन्न राजनीतिक पार्टियां टिकट देंगी। यह बातें भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने कही। धर्मबीर सिंह बहादुरगढ़ के जाखोदा मोड के पास स्थित देसी ढाणी में अपने समर्थकों से मुलाकात करने पहुंचे थे।

बहादुरगढ़ विधानसभा से अनिल खत्री का किया समर्थन

यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री की बहादुरगढ़ विधानसभा से भाजपा की टिकट की दावेदारी का भी सर्मथन किया। सांसद धर्मबीर का कहना है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में तमाम राजनीतिक पार्टियां जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट देगी। अगर भाजपा ने इस बार चुनावी मैदान में सही उम्मीदवार उतारे, तो प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बन सकती है।

केंद्र में अगले 5 साल भाजपा की सरकार

सांसद धर्मबीर का यह भी कहना है कि नेताओं से ज्यादा समझदार वोटर हैं। हरियाणा के बड़े प्रोजेक्ट का पैसा केंद्र से आता है। हरियाणा प्रदेश का वोटर भी यह जानता है कि केंद्र में अगले 5 साल भाजपा की सरकार है, इसलिए वह भी सोच समझकर ही फैसला लेने वाला है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal