चंडीगढ़: कांग्रेस के संविधान बचाओ कार्यक्रमों के बीच हरियाणा भाजपा के दलित नेताओं ने हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान अभियान तेज कर दिया है। इस अभियान के तहत केंद्रीय बिजली, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल के रोहतक, कुरुक्षेत्र और नीलोखेड़ी में तीन बड़े कार्यक्रम हो चुके हैं, वहीं आगे के कार्यक्रमों को मंजूरी प्रदान की जा चुकी है। राज्य के हर जिले में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम होंगे, जिनकी रूपरेखा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के चीफ मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया ने तैयार की है।
हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत अगला कार्यक्रम अब 24 मई को यमुनानगर जिले के बिलासपुर में होगा, जहां दलित समाज के लोग भाजपा द्वारा दलितों के हित में किए गए कार्यक्रमों पर चर्चा करने के साथ ही कांग्रेस की कथित दलित विरोधी चेहरे पर चर्चा करेंगे। बिलासपुर के नीलकंठ पैलेस में सुबह करीब 11 बजे से आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री के चीफ मीडिया कार्डिनेटर सुदेश कटारिया ही हैं, जबकि कार्यक्रम में हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के प्राध्यक्ष विजेंद्र बडगुर्जर भी शामिल होंगे। ऐसे कार्यक्रम राज्य के सभी जिलों में करने की रूपरेखा बनाई जा चुकी है। कुछ कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शामिल होंगे तो बाकी कार्यक्रमों में सुदेश कटारिया मुख्य अतिथि होंगे।
24 मई के कार्यक्रम से पहले बृहस्पतिवार को सुदेश कटारिया ने यमुनानगर जिले के बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले गांवों हरिपुर, रसूलपुर, श्रीमारकंडेय-कालाअंब, कप्तान माजरी-सढ़ोरा, रतौली, मारवा, अराईवाला, बिलासपुर, खेड़ी रांगडान, मनसापुर और चंगनौली का दौरा किया। इन सभी गांवों में कार्यक्रमों के आयोजक तय किए गए थे। इससे पहले 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी पर कुरुक्षेत्र में अपने दम पर कटारिया ने बड़े समारोह का आयोजन किया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ साथ केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शामिल हुए थे।