‘भाजपा की ओछी सोच और ओछी शब्दावली ने हर भारतीय को किया शर्मिंदा’, दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर साधा निशाना

SHARE

नूंह : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला मंगलवार को नूंह के अड़बर गांव में एक पार्टी कार्यकर्ता के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि आगामी 5 तारीख को रोहतक में नवनियुक्त हल्का प्रधानों की बैठक ली जाएगी और 10 तारीख से पूरे प्रदेश भर में सदस्यता अभियान को पार्टी जोर-जोर से चलाएगी। पार्टी में नए सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा और जो साथी पार्टी से भटक गए थे या फिर विधानसभा चुनाव के दौरान दूसरी राह पर चले गए थे उन्हें भी पार्टी में जोड़ा जाएगा।

दुष्यंत चौटाला ने 4 जून को राहुल गांधी के चंडीगढ़ दौरे को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी का आखिरी संगठन फूलचंद मौलाना के समय में बना था, अगर सद्बुद्धि आएगी तो जरूर संगठन बन जाएगा। राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार आ चुके हैं, मगर संगठन बनेगा या नहीं बनेगा यह तो कांग्रेस का भविष्य है, इसे कांग्रेसी ही जानें।

भाजपा नेताओं ने हर भारतीय को किया शर्मिंदा- अभय

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चौटाला ने कहा कि ये भाजपा के नेताओं की ओछी सोच और ओछी शब्दावली ने हर भारतीय को शर्मिंदा किया है। चाहे बात कर्नल कुरैशी पर की गई टिप्पणी की हो या फिर उन माता बहनों की जिन्होंने अपने सुहाग को खाया है। बीजेपी के सांसदों ने अभद्र टिप्पणी की हैं। उन्होंने कहा कि अब घर-घर सिंदूर बांटना ये दिखाता है कि इनको पॉलिटिकल माइलेज लेने में स्वाद आता है।

अभय को बताया नॉन-सीरियस पॉलिटिशियन

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला को लेकर चौटाला ने कहा कि मैं पिछले 7 सालों से कहता आ रहा हूं कि वह नॉन सीरियस पॉलिटिशियन हैं। मुझे नहीं लगता राजनीति के अंदर इस तरह की सोच किसी व्यक्ति को आगे ले जा सकती है।