24 से 36 घंटे में रक्तदान किए हुए रक्त की हो जाती है पूर्ति : डा. मोनिका सांगवान

80
SHARE

भिवानी:

भारतीय प्रैस परिषद की स्थापना 16 नवंबर 1966 को की गई थी। जिसका उद्देश्य प्रैस की स्वतंत्रता को कायम रखने के साथ ही पत्रकारों की लेखनी की गुणवत्ता को बनाए रखना है। इसी के चलते 16 नवंबर को प्रति वर्ष राष्ट्रीय प्रैस दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय प्रैस दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान के महत्व को समझते हुए भिवानी के चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल में हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स व सामाजिक संगठनों द्वारा एक रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान के महत्व को समझते हुए भिवानी जिला भर के पत्रकारों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी डा. मोनिका सांगवान व हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अजय मल्होत्रा ने बताया कि 43वीं राष्ट्रीय प्रैस दिवस की पूर्व संध्या पर भिवानी में यह रक्तदान शिविर लगाया गया है। जिसका उद्देश्य पत्रकारों द्वारा रक्तदान कर आमजन को यह संदेश देना है कि कोई भी 18 से 65 वर्ष का स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने के बाद 24 से 48 घंटे में शरीर प्राकृतिक रूप से दान किए हुए रक्त की पूर्ति कर लेता है। रक्तदान से ना केवल दूसरों की जान बचती है, बल्कि रक्तदाता का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रैस दिवस के मौके पर यह रक्तदान शिविर लगाया गया है, जिसमें 21 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। प्रैस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता के उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से प्रैस परिषद की स्थापना 1966 को की गई थी। प्रैस परिषद की स्थापना को राष्ट्रीय प्रैस दिवस के रूप में मनाए जाने की परिपाटी है।
इस मौके पर रक्तदाता पत्रकार राजेश बिष्ट, राजू डुडेजा व समाजसेवी संजय ने बताया कि आज उन्होंने राष्ट्रीय प्रैस दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान किया है। पत्रकार समाज का वह हिस्सा होते है, जो समाज के हर वर्ग की आवाज उठाते है। ऐसे में पत्रकारों का यह भी दायित्व बनता है कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के लिए वे स्वयं रक्तदान कर आम लोगों के बीच रक्तदान के महत्व का संदेश दे। इसी उद्देश्य से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पत्रकार सुरेश मेहरा, राजू डुडेजा, यूनियन के महासचिव इंद्रवेश दुहन, मयूर, विरेंद्र मिंटू, राजेश बिष्ट, सरदार कृष्ण सिंह, अनिल यादव, मुकेश संभ्रवाल, जनसंपर्क विभाग के असिस्टेंट रविंद्र सिंह, नरेंद्र पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश सैनी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal