महाराजा अरूट की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

176
SHARE

भिवानी।
अरोड़ा वंश के संस्थापक व मर्यादा पुरुषोत्तम राम के पुत्र लव की सातवीं पीढ़ी के वंशज महाराजा अरूट की जन्मजयंती पर भिवानी शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। कृष्णा कॉलोनी स्थित जगदीश पुत्री पाठशाला में महाराजा अरूट जी की जीवनी पर उनके अदम्य साहस, वीरता व कुल को लेकर प्रकाश डाला गया।

वहीं बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया।
जगदीश पुत्री पाठशाला में मुख्य सम्बोधन के रूप में बोलते हुए एडवोकेट राकेश कटारिया ने कहा कि त्रेता युग में श्री परशुराम से सम्‍मान पूर्वक अभयदान पाकर सूर्यवंशी क्षत्रिय श्री अरूट महाराज ने सिंधु नदी के किनारे एक किला बनाकर उसका नाम अरूट कोट रखा। जिसे बाद में अरोड़ कोट कहा जाने लगा। महाराजा अरूट के साथी और वंशज ही अरोड़ा कहलाए।
हलवासिया स्कूल के प्रशासक दिवान चंद रहेजा ने बताया कि आज दुर्भाग्य की बात है कि समाज अपने कुल व पूर्वजो को भूलता जा रहा है। महाराजा अरूट के बलिदान,त्याग के साथ साथ उनके कुल के इतिहास को आज के युवाओं को बताना आवश्यक है,ताकि युवा पीढ़ी अपने कुल पर गर्व महसूस कर सके और राम राज के सपने को पूरा करने में अपनी आहुति डाल सकें। समाजसेवी ओपी नन्दवानी ने कहा कि 30 मई का दिन इस निर्भय समाज के लिए उमंग से भरपूर दिन होता है, जब वह अपने युग प्रवर्तक अरूट जी महाराज को शीश झुका शुभाशीष लेते हैं कि वह अपने समाज की संवेदनाओं और अपेक्षाओं के पूर्ण रक्षक बन इसे नेतृत्व प्रदान करेंगे। भगवान श्री राम के सुपुत्र लव के नाम से लाहौर रखा गया । उनके कुल में कालराय राजा हुए उनके दो पुत्र थे उनके से एक महाराजा अरूट हुए । राजकुमार डुडेजा ,विनोद गाबा व धर्मेंद्र हंस ने कार्यक्रम में आए गणमान्य लोग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । महाराजा अरूट की भव्य जन्मजयंती समारोह में एडवोकेट गोपाल कृष्ण पोपली, देवराज मेहता ,आत्म प्रकाश टूटेजा ,प्रेम मेहता ,जवाहर मिताथलिया,विनोद गाबा,हर्षदीप डुडेजा,हीरा लाल, पवन मदान, बिशम्बर अरोड़ा,सुरेश अरोड़ा,अजय मल्होत्रा, राजकुमार डुडेजा,धर्मेंद्र हंस ,संजय दुआ सहित अनेको समाज की अगुवाई करने वाले गणमान्य लोग उपस्थित थे।  इस अवसर पर पंजाबी कम्युनिटी सेंटर राम नगर कॉलोनी में रेडक्रॉस की तरफ से संजय कामरा की अगुवाई में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal