रक्त जीवन का अनमोल उपहार, इससे बचा सकते है जरूरतमंद की जान : डॉ. एडविन

106
SHARE

राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्त किया एकत्रित

भिवानी:

रक्तदान को महादान कहा जाता है। रक्त ही जीवन का एकमात्र ऐसा पदार्थ है, जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री मे नहीं हो सकता। रक्त की पूर्ति केवल रक्तदान से ही पूरी हो सकती है। इसलिए हमें नियमित रक्तदान करते रहना चाहिए। इसी सोच के साथ मंगलवार को राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर पालेराम ट्रस्ट व हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के सौजन्य से भिवानी मीडिया द्वारा स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक मे तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर मे भिवानी मीडिया कर्मियों ने रक्तदान किया। इस दौरान 21 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन नागरिक अस्पताल के पीएमओ डॉ. एडविन ने किया। रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए पीएमओ डा. एडविन व वरिष्ठ पत्रकार अजय मल्होत्रा ने कहा कि रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य है। इससे ना केवल जरूरतमंद की जान बच सकती है अपितु मन को भी शांति मिलती है।

हमें नियमित समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इस मौके पर पालेराम ट्रस्ट के संस्थापक सुरेंद्र संभ्रवाल ने कहा कि रक्तदान ऐकमात्र ऐसा सामाजिक कार्य है, जिसमें कोई पैसा नही लगता अपितु रक्तदान करने वाले को भी शारीरीक एंव मानसिक फायदा मिलता है। रक्तदान करके हम किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकते हैं। रक्तदान शिविर मे पालेराम ट्रस्ट की तरफ से रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट के साथ साथ तुलसी के पौधे भी वितरित किए गए। पौधों को वितरण करने का मकसद ये था कि स्वच्छ  पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अजय मल्होत्रा, इंद्रवेश दुहन, दीपक मुटरेजा, सुरेश मेहरा, अशोक तंवर, मयूर, मनोज मलिक, संदीप रंगा, आरिफ मोहममद, रोहित कुमार, रक्तवीर मनीष वर्मा, भूपेंद्र ग्रेवाल, अशोक शर्मा, विरेंद्र मिंटू, जितेंद्र वालिया, राजेश बिष्ट, राकेश वर्मा, डॉ. मोनिका सांगवान, भगवत कौशिक आदि उपस्थित रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal