सोनीपत : सोनीपत जिले के गांव थाना कलां में उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब गांव में एक प्लॉट के झगड़े में दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर तेजधार हथियारों के साथ-साथ लाठी डंडे भी चले। इस विवाद में कमला नाम की महिला की हत्या हो गई। वारदात की सूचना मिलने के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया गया है और अब खरखोदा थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस झगड़े में अन्य दस के करीब महिलाओं समेत पुरुष भी घायल हुए है।
प्लॉट को लेकर काफी लंबे समय से चल रहा था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव थाना कलां में दो पक्षों में एक प्लॉट को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा था और बुधवार शाम होते-होते दोनों पक्षों में खूनी विवाद हो गया। दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे और तेजधार हथियारों से एक दूसरे पर हमला किया गया, जिसमें अपने मायके आई कमला नाम की महिला कमला को भी गंभीर चोट आई है और उसकी मौत हो गई।
वहीं सोनीपत खरखौदा सिविल अस्पताल में तैनात चिकित्सक अधिकारी ने बताया कि हमारे पास गांव थाना कलां से दो पक्षों में झगड़ा हो कर दो पक्ष आए थे जिसमें कमला नाम की महिला की मौत हो चुकी थी जिसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया है और घायलों को ईलाज के लिए रोहतक रेफर किया गया है, कई गंभीर रूप से घायल थे।