इंद्री : इंद्री के गांव धनोरा जागीर के पास पश्चिमी यमुना नहर में एक व्यक्ति शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति का शव राहगीरों ने पश्चिमी यमुना नहर के पुल के नीचे तैरता देखा, जिसकी सूचना डायल 112 को दी। पुलिस ने राहगीरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। व्यक्ति की गर्दन और एक हाथ कटा हुआ मिला। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने आशंका जताई कि व्यक्ति का मर्डर करके नहर में फैंका गया है और शव काफी पुराना भी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर रही है।
मामले को लेकर इंद्री के थाना प्रभारी विपिन ने बताया कि गांव धनोरा जागीर के सरपंच ने पुलिस को सूचना दी थी कि पश्चिमी यमुना नहर के पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव गली सड़ी हालत में पड़ा हुआ है, जिसकी गर्दन और एक हाथ भी कटा हुआ मिला। उन्होंने कहा कि शव काफी पुराना है। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की हर पहलुओं से जांच कर रही है।